शाम 4 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • भारत और मॉरिशस के बीच समुद्री सुरक्षा सहित चार समझौते । भारत मॉरिशस को 50 करेाड़ डॉलर की ऋण सुविधा देगा।
  • जम्‍मू कश्‍मीर में पुलवामा और बारामुला जिलों में मुठभेड़ में 8 आतंकवादी मारे गये। इनमें बुरहान वानी का उत्‍तराधिकारी सबज़ार अहमद बट्ट भी शामिल।
  • भारतीय नौसेना का पोत आई एन एस किर्च श्रीलंका के बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री लेकर कोलंबो पहुंचा।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने एन डी ए सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर दूरदर्शन द्वारा निर्मित लघु फिल्‍में रिलीज़ की।
  • अफगानिस्‍तान में खोस्‍त और कादिस जिलों में दो आतंकी हमलों में 22 आतंकवादियों सहित 50 लोगों की मौत।
  • अमरीकी में विदेशी पी एच डी धारकों को एच वन बी वीज़ा में छूट देने संबधी विधेयक प्रतिनिधि सभा में दोबारा पेश।

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply