शाम 4 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • जम्‍मू कश्‍मीर में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने शिविर पर आत्‍मघाती हमला नाकाम किया। सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया।
  • विश्‍व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर पिछले वर्ष की छह दशमलव 8 प्रतिशत के मुकाबले इस वर्ष सात दशमलव दो प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण से पृथ्‍वी को बेहतर बनाने का आह्वान किया।
  • सी बी आई ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एन डी टी वी के संस्‍थापक प्रणय रॉय के नई दिल्‍ली आवास पर छापे मारे। सूचना और प्रसारण मंत्री वैंकेयानायडू ने कहा – यह बेवजह परेशान करने की कार्रवाई नहीं।
  • इसरो आज शाम भारत के सबसे भारी उपग्रह जी एस एल वी मार्क थ्री डी- वन का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण करेगा।
  • सउदी अरब, मिस्र, संयुक्‍त अरब अमीरात, यमन, लीबिया और बहरीन ने क्षेत्र में अस्‍थिरता पैदा करने के आरोप में कतर के साथ सभी राजनियक संबंध खत्‍म किये।
  • फ्रेन्‍च ओपन टेनिस में आज सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्‍ना मिक्‍स्‍ड डबल्‍स र्क्‍वाटर फाइनल में आमने सामने होंगे।

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply