शाह से बोले जेतली, गुजरात में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं

नई दिल्ली: गुजरात में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए ‘मिशन 150’ को ध्यान में रखते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज अरुण जेतली समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ ‘रणनीतिक बैठक’ की। बैठक में जेतली ने शाह को बताया कि गुजरात में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता अमित शाह ने की जिसमें वरिष्ठ मंत्री एवं गुजरात के चुनाव प्रभारी अरुण जेतली के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पी.पी. चौधरी, जितेन्द्र सिंह, निर्मला सीतारमण शामिल थे। बैठक में संगठन मंत्री रामलाल एवं वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू भगानी भी मौजूद थे।

तोमर, जितेन्द्र सिंह, पी.पी. चौधरी और सीतारमण को राज्य में पार्टी चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सत्ता बनाए रखते हुए 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। भूपेन्द्र यादव ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की यह रणनीतिक बैठक प्रदेश में चुनावी लक्ष्य को हासिल करने के बारे में चर्चा के लिए बुलाई गई थी। बैठक में कई राज्यों में नियुक्त होने वाले राज्यपालों के नाम पर भी चर्चा हुई।

 

Read More- PK