संपादक सुभाष चंद्र पांडेय द्वारा दैनिक अखबार दि ग्राम टुडे उप्र कार्यालय का उद्घाटन

(रिपोर्ट -अरुण सिंह चंदेल ,वरिष्ठ पत्रकार)

उत्तर प्रदेश, कानपुर , 12 नवंबर 2022, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का इतिहास जब भी पढ़ा जाता है तब कानपुर के पं. जुगल किशोर शुक्ल के देवनागरी में हिन्दी का पहला समाचार पत्र ‘उदंत मार्तन्ड,( 30 मई 1826) अवश्य याद किया जाता है । साथ ही पत्रकारिता में पुनः कानपुर का नाम रोशन करने वाले क्रांतिकारी ‘प्रताप अखबार( 9 नवंबर 1913) के सांपदक के गणेश शंकर विद्यार्थी को भी इस उत्तर प्रदेश के ‘कान्हपुर’ में कोई नहीं भूल सकता। कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार,स्टेट हेड उत्तर प्रदेश(पंश्चिम ) दि ग्राम टुडे के नेतृत्व व संयोजन में हिंदी दैनिक दि ग्राम टुडे अखबार का प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ प्रथम चरण में सत्यदेव पचौरी सांसद, कानपुर नगर द्वारा दिनांक 13 नवंबर दिन रविवार समय 11 :00 बजे प्रातः किया जाएगा।

वही दूसरे चरण में संपादक सुभाष चंद्र पांडेय द्वारा दिनांक 13 नवंबर दिन रविवार समय 03:00 बजे दोपहर में होगा। इस उट्घाटन समारोह में विशिष्ठ अथिति नीलमा कटियार -विधायक कल्यानपुर, सुरेंद्र मैथानी विधायक गोविन्द नगर,अभिजीत सिंह सांगा विधयाक बिठूर ,महेश त्रिवेदी त्रिवेदी ,विधयाक किदवई नगर,राहुल बच्चा सोनकर विधायक बिल्हौर,डॉ अनुपम जैन क्षेत्रिय सह संयोजक कानपुर -बुंदेलखंड क्षेत्र, वरिष्ठ पत्रकार अनूप बाजपाई, वरिष्ठ पत्रकार सतीन्द्र बाजपेई ,वरिष्ठ पत्रकार ,श्याम सिंह पंवार सदस्य प्रेस कौंसिल, ओमबाबू मिश्रा अध्यक्ष कानपुर जॉर्नलिस्ट क्लब , अभय त्रिपाठी महामंत्री कानपुर जॉर्नलिस्ट क्लब , वरिष्ठ पत्रकार अजय पत्रकार,वरिष्ठ पत्रकार मो.आरिफ,वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह चंदेल आदि भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का सह संयोजक सञ्चालन समिति मीनाक्षी राहुल सोनकर ब्यूरो चीफ कानपुर, द्वारा होगा।

हिंदी दैनिक द ग्राम टुडे अखबार,स्टेट हेड उत्तर प्रदेश(पंश्चिम ) संजय मौर्य ने बताया कि उट्घाटन समारोह का समाचार संकलन ,विशिष्ठ वयक्तियों का स्वागत -सत्कार देखरेख मुख्य संवाददाता भरत पांडेय करेंगे। समस्त कार्यकर इंदिरा नगर ,त्रिभुवन पैलेश,कानपुर में होगा। किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कार्यालय हिंदी दैनिक द ग्राम टुडे अखबार ने मोबाइल नंम्बर 9839162310 जारी किया है। साथ ही इस भव्य समारोह में दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, समूह संपादक शिवेशवर पांडे भी शिरकत करेंगे।

उद्घाटन समारोह में दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह कानपुर टीम के पत्रकार भरत पांडे, नीरज बहल, के पी सिंह, सत्येंद्र कुमार रामवीर कुशवाहा, संतोष गुप्ता, रमेश चंद सैनी सूर्यनारायण स्वागत समिति में है जो सभी अतिथियों का स्वागत आदि कार्य देखेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार कृष्ण मोहन त्रिपाठी के द्वारा किया जाएगा।शहर के वरिष्ठ पत्रकार ,गणमान्य वयक्ति भी शिरकत करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply