संसद में रिलीज हुआ निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्मु ‘राग देश’ का ट्रेलर, क्या आपने देखा वीडियो?

हिंदी सिनेमा में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ हैं जो आज हुआ हैं। तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘राग देश’ का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया हैं लेकिन सबसे खास बात यह थी की फिल्म के इस ट्रेलर को संसद में रिलीज किया गया है। जी हां, हैरान होने की जरुरत नहीं हैं सबको चौकाते हुए फिल्म का ट्रेलर नेता और राजनेता के बीच रिलीज किया गया। फिल्म  ‘राग देश’ साल 1945 में हुए फेमस रेड फोर्ट ट्रायल्स पर आधारित है। इस फिल्म में कुणाल कपूर, अमित साथ और मोहित मारवाह मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में दिखया गया हैं की, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में कैसे इंडियन नेशनल आर्मी के तीन अधिकारी भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते हैं और कैसे अंग्रेज उन पर हत्या का केस चलता हैं। जैसे ही ट्रेलर की शुरुआत होती हैं वैसे ही ‘यह फिल्‍म सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है’ लिखा हुआ सामने आता हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार हैं और उम्मीद की जा रही हैं दर्शकों को काफी पसंद आएगा। इससे पहले फिल्म टीजर रिलीज किया गया था जोकि बहुत पसंद आया था।

खुलासा करते हुए निर्देशक तिग्मांशु धूलिया साफ कर देते हैं की यह फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र की रहस्यमयी मौत पर नहीं बनी हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को टक्कर देने के लिए फिल्म ‘मुबारकां’ भी उसी दिन रिलीज हो रही हैं। ‘मुबारकां’ में अर्जुन कपूर डबल रोल में नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर भी होगें। दोनों फिल्मों के टक्कर को लेकर मोहित पहले ही कह चुके हैं इससे उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ता। यह दोनों फ़िल्में एक दुसरे से बेहद अलग फ़िल्में हैं जिस कारण इन फिल्मों को देखने वाले दर्शक भी अलग-अलग होंगे।

read more- Bollywoodlife