सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी संभव नहीं है: Congress

नई दिल्ली: Rajasthan Political crisis: कांग्रेस (Congress) ने राजस्‍थान में बागी तेवर अपना रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर कमेंट करते हुए कहा है, “वे ऐसे स्‍थान तक पहुंच गए है जहां से वापसी संभव नहीं.” पायलट और उनके समर्थक बागी विधायकों द्वारा पार्टी को हाईकोर्ट में ले जाने के बाद यह टिप्‍पणी की गई है. ‘टीम पायलट’ ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर विधानसभा स्‍पीकर द्वारा उन्‍हें दिए गए अयोग्‍यता नोटिस को चुनौती देते हुए कोर्ट की शरण ली है.

पायलट और ये विधायक, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) द्वारा बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंचे थे. हाईकोर्ट में मुकुल रोहतगी और हरीश साल्वे की दिग्‍गज वकील जोड़ी टीम सचिन की ओर से पैरवी कर रही है. ये दोनों वकील बीजेपी के कार्यकाल में शीर्ष ‘सरकारी वकील’ रह चुके हैं.