साइकिल ट्रैक तोड़ने पर अखिलेश का जवाब, कहा- मेरी सरकार आएगी तो…

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर ईर्ष्या और प्रतिशोध के आधार पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साइकिल ट्रैक ध्वस्त करके सरकार गलत निर्णय करेगी।
अगली बार उनकी सरकार बनी तो दुर्घटना में किसी साइकिल यात्री की मृत्यु पर उसके आश्रितों या परिवारीजनों को 10 लाख रुपये की मदद का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही सपा सरकार साइकिल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कड़े कदम उठाएगी। साइकिल यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रैक का विस्तार होगा।

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने दो दिन पहले संकरे रास्तों पर बने साइकिल ट्रैक को तुड़वाने की बात कही थी। उन्होंने मंगलवार को इसे फिर दोहराया और यह भी कहा कि इस सिलसिले में जल्द ही आदेश जारी होगा।

सपा मुख्यालय से मंगलवार को अखिलेश यादव की तरफ से जारी बयान में खन्ना के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। यादव ने कहा कि साइकिल ट्रैक ध्वस्त करने से दुर्घटनाएं बढ़ेंगी। प्रदूषण में वृद्धि होगी। जन सुविधाओं में कटौती होगी। सरकार को जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ेगा।

read more- amarujala