साइबर सुरक्षा मजबूत करने के लिए बनेगा डाटा संरक्षण कानूनः प्रसाद

नई दिल्ली। सरकार साइबर सुरक्षा को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए अलग से एक डाटा संरक्षण कानून बना रही है।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत दुनिया में आज डिजिटल क्षेत्र की बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है और इसके मद्देनजर देश में साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाना जरूरी हो गया है। सरकार इस मुद्दे पर सबके साथ लगातार बातचीत कर रही है।

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत डिजिटल पावर बन रहा है और इसे देखते हुए साइबर सुरक्षा को मजबूती प्रदान करना जरूरी हो गया है। सरकार इसके लिए अलग से डाटा संरक्षण कानून बना रही है। साइबर सुरक्षा कानून का मसौदा तैयार करने का काम उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्णा को सौंपा गया है।

तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी द्वारा साइबर हमले को अनिश्चित और परमाणु हमले से भी बड़ा बताए जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चितरूप से साइबर हमला खतरनाक है। साइबर हमला किसी भी समय और कहीं से भी हो सकता है, लेकिन सरकार इससे निपटने के लिए तैयार है।

 

Read More- samacharjagat