साइबर हमले से बचने के रूस ने कम्प्यूटरों और सर्वर रूम में किया ‘गंगा जल’ का छिड़काव

रूस के सरकारी कम्प्यूटरों पर पवित्र जल का छिड़काव करते पादरी (Source-heatst.com)

ऐसे वक्त में जब ब्रिटेन की सरकारी स्वास्थ्य सेवा, निगम और सरकारी एजेंसियां साइबर हमले रेनसमवेयर से बुरी तरह प्रभावित है, और इससे निपटने के लिए तमाम उपाय किये जा रहे हैं। रूस में इस तरह के साइबर अटैक से बचने के लिए एक अनोखे उपाय का सहारा लिया गया है। ये उपाय धर्म से जुड़ा है। रूस में ऑर्थोडोक्स चर्च के पादरी सरकार के अहम कम्प्यूटरों और सर्वर रूम में पवित्र जल का छिड़काव कर रहे हैं। ताकि इन कम्प्यूटरों को रेनसमवेयर के अटैक से बचाया जा सके। लंदन में हुए साइबर हमले के बाद रूस के आतंरिक मामलों के मंत्रालय ने ऑर्थोडोक्स चर्च के पादरी को मंत्रालय बुलवाया और मंत्रालय के कम्प्यूटरों और सर्वर रूम में पवित्र जल का छिड़काव कराया।

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply