सुबह 10 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • लखनऊ में सी.बी.आई. की विशेष अदालत 1992 में अयोध्‍या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामलों में भाजपा नेताओं और अन्‍य के खिलाफ आज सुनवाई करेगी।
  • दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को राहत देते हुए सी बी एस ई को कठिन प्रश्‍नों पर ग्रेस मार्क देने की नीति जारी रखने का निर्देश दिया।
  • ब्रिटेन ने नये आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए खतरे का स्‍तर बढ़ाकर अत्‍यंत गम्‍भीर कर दिया। ग्रेटर मैनचेस्‍टर पुलिस ने आत्‍मघाती हमलावर की पहचान की।
  • अमरीका में ट्रम्‍प प्रशासन का विदेशी सैन्‍य सहायता के तहत पाकिस्‍तान को वित्‍तीय मदद में 19 करोड़ डॉलर की कमी करने का प्रस्‍ताव।
  • उत्तराखण्ड में भागीरथी नदी में बस गिरने से 21 तीर्थयात्रियों की मौत।
  • राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखण्‍ड सरकार को राज्‍य में माओवादियों द्वारा बच्‍चों के कथित अपहरण और उनकी भर्ती पर नोटिस जारी किया। और
  • सुदिरमन कप 2017 भारत ने कल इंडोनेशिया को चार-एक से हराकर चैम्पियनशिप के नाकआउट चरण में प्रवेश की दावेदारी बरकरार रखी।

read more –newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply