सुबह 10 :30 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • अंतरराष्‍ट्रीय न्‍यायालय कुलभूषण जाधव मामले में अंतरिम व्‍यवस्था के भारत के अनुरोध पर जल्‍दी ही आदेश जारी करेगा। पाकिस्‍तान को जाधव की कथित स्‍वीकारोक्ति का वीडियो चलाने की अनुमति देने से इंकार।   
  • फलस्‍तीन के राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास ने कहा- विश्‍व में भारत का महत्‍वपूर्ण स्‍थान और फलस्‍तीन को शांति प्रयासों में उसका सहयोग जारी रहने की आशा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ आज शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता।
  • केन्‍द्र का महत्‍वपूर्ण और संवेदनशील तथा कूटनीतिक डेटा के साथ काम करने वालों को इंटरनेट के बिना निजी कम्‍प्‍यूटर पर काम करने का परामर्श।
  • मौसम विभाग ने ओडि़सा में अगले कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की। कई भागों में पारा 47 डिग्री तक।
  • देश में पेट्रोल 2 रुपये 16 पैसे और डीज़ल 2 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता।
  • भारत की दीप्ति शर्मा ने अंतर्राष्‍ट्रीय महिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 188 रन बनाकर दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया।

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply