सुशांत मर्डर केस: ईडी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए summon किया

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जांच की मंजूरी दे दी है. उच्चतम न्यायालय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को प्रतिभाशाली कलाकार बताते हुये बुधवार को कहा कि उनकी मृत्यु के कारणों की सच्चाई सामने आनी ही चाहिए. इस बीच, केन्द्र ने न्यायालय को सूचित किया कि उसने इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंपने की बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली है.

 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत से उत्पन्न धनशोधन मामले के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सात अगस्त को पूछताछ के लिए सम्मन किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी और उनके बयान को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा.