सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस Starlink अब भारत में

एलन मस्क की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस Starlink के लिए अब भारत में रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। यह प्री-ऑर्डर सभी के लिए खुले हैं, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ‘First come first served’ यानी ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि ऐसा भी हो सकता है आपके क्षेत्र में ये सर्विस शुरू न हो या हो भी तो प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक को न मिलें। शायद यही कारण होगा कि Starlink ने प्री-ऑर्डर की राशि को रिफंडेबल रखा है। फिलहाल इसकी भारत में उपलब्धता जांचने पर यह 2022 का समय दिखा रहा है। इससे पता चलता है कि मस्क स्टारलिंक को भारत में 2022 तक शुरू करने की योजना बना रहे हैं। सैटेलाइट आधारित इंटरनेट प्रोजेक्ट Starlink को भारत में प्री-ऑर्डर करने के लिए 99 डॉलर यानी लगभग 7,200 रुपये चुकाने होंगे।