सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में बरी हुए वंजारा और दिनेश एमएन

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में मंगलवार को मुंबई कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए डीआईजी डीजी वंजारा, आईपीएस दिनेश एमएन को बरी कर दिया. कोर्ट ने पर्याप्त सबूत और गवाहों के नहीं मिलने पर बरी किया गया. दोनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं जुटाए जा सके.

दिनेश एमएन मंगलवार सुबह ही मुंबई पहुंचे और अभी भी वहीं रुके हुए हैं. दिनेश इस समय राजस्थान में एसओजी महानिरीक्षक हैं. सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में बरी के होने के बाद राजस्थान के नए डीजीपी अजीत सिंह ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है.

उन्होंने इस दौरान कहा कि दिनेश एमएन पुलिस के कर्मठ और ईमानदार अधिकारी हैं. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करता हूं.

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2005 में सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के मामले में दिनेश को जेल की भी हवा खानी पड़ी थी. यह मामला कोर्ट में चल रहा था. गुजरात में हुए इस हाई प्रोफाइल एनकाउंटर मामले में पुलिस पर आरोप लगा था कि इसमें गलत तरीके से लोगों का एनकाउंटर किया गया, उसने पुलिस की छवि को धूमिल किया था.

Read More- news18