स्मार्टफोन आधारित उपकरण भेजेगा चिकित्सकों को ईसीजी

अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है, जो दिल के मरीजों की धड़कनों की निगरानी करेगा और उनके स्मार्टफोन के जरिए उनके ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) को चिकित्सकों के पास भेज देगा। बिना तार वाले ‘कार्डिया मोबाइल’ को अमेरिका की कंपनी एलिवकोर ने बनाया है।

यह मरीजों के स्मार्टफोन से एक एप के जरिए जुड़ा होगा, जो तुरंत ‘वन-लीड’ या ’30 सेकेंड’ ईसीजी चिकित्सकों को भेजेगा। यह एप एप्पल और एंड्राइड उपकरणों के लिए उपलब्ध है। इस शोध का प्रकाशन रविवार को ‘पेओरिया जर्नल स्टार’ में किया गया है।

 

यह उपकरण इलिनोइस के कार्डियोलाजी समूह प्रेरी कार्डियोवास्कुलर के हजारों मरीजों को दिया जाएगा, जहां इसका इस्तेमाल मरीजों के एट्रियल फिब्रिलेशन या दूसरी धड़कन से जुड़ी समस्याओं की जल्द पहचान करने में की जाएगी।

 

Read More- BGR