स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हो सकती है लखनऊ मेट्रो!

मेट्रो में सफर करने की चाहत रखने वालों के लिए ये बेहतर खबर है हो सकती है। ख़बरों के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो को सभी जरुरी एनओसी मिल चुकी हैं। मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एलएमआरसी) कमर्शियल रन के लिए तैयार हो रहा है। लखनऊ मेट्रो का कमर्शियल रन (Independence Day) स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त या इससे पहले शुरू हो सकता है।

 

  • बताया जा रहा है कि अभी तक एनओसी ना मिलने के कारण फेज एक में 8.5 किलोमीटर की दूरी के बीच मेट्रो शुरू की जायेगी।
  • यह फेज करीब 4 हजार करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
  • मेट्रो चलने की केवल औपचारिकता बाकी रह गई है।
  • बाकी सारे ट्रॉयल किये जा रहे हैं, कुछ पूरे भी हो चुके हैं।

 

क्लीयरेंस देने के लिए किया गया दस घंटे निरीक्षण

  • गौरतलब है कि गुरुवार को लखनऊ मेट्रो क्लीयरेंस देने के लिए पहले ही दिन रेल मेट्रो संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने दस घंटे तक निरीक्षण किया था।
  • वह करीब नौ घंटे तक डिपो में रहे थे।

 

  • वह यहां बैक अप कंट्रोल सेंटर में मेट्रो संचालन को पूरी तरह समझा और संतुष्ट हुए।
  • उस बिजली घर को देखा जिससे नार्थ साउथ कॉरीडोर में चलने वाली मेट्रो को बिजली मिलेगी।
  • लखनऊ मेट्रो की चार सदस्यीय टीम ने कम्यूनिकेशन बेस ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (सीबीटीसी) के बारे में पूछाताछ की थी।

सीएमआरएस सतीश कुमार पांडे व उनकी टीम को मेट्रो अफसरों ने समझाया कि भविष्य में मेट्रो बिना ड्राइवर के कैसे चलेगी।

उन्होंने इंस्पेक्शन बे में कैसे मेट्रो की असेंबलिंग, कर्मियों की संरक्षा को लेकर लखनऊ मेट्रो की सतर्कता आदि परखीं।

  • उन्होंने (Independence Day) स्टेशन, यात्रियों व संचालन को लेकर हर चीज देखी थीं।

 

Read More- Uttarpradesh.org