हाई कोर्ट से योगी सरकार को लगा झटका

योगी सरकार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने झटका दिया है. हाई कोर्ट ने शिया वक्फ बोर्ड (waqf board members) के हटाए गए सभी 6 सदस्यों को बहाल कर दिया है. हटाए गए सभी सदस्य हाई कोर्ट पहुंचे थे. इस फैसले से योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है. 

हटाये गए थे वक्फ बोर्ड के 6 सदस्य:

  • उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड में होने वाली हेरा-फेरी सामने आई थी.
  • जिसके बाद अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने इस मामले को उठाया था.
  • वक्फ मंत्री ने भी बोर्ड में हेरा-फेरी की बात कही और मामले में CM योगी को चिट्ठी लिखी थी.
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के 6 सदस्यों को हटा दिया था.

इन्हें हटाया गया था वक्फ बोर्ड से:

  • वक्फ बोर्ड में संपत्तियों की हेरा-फेरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी काफी सख्त रुख अपना चुके थे.
  • जिसके बाद मामले में 6 लोगों को बोर्ड के सदस्य पद से हटा दिया गया था.
  • राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिज़वी,
  • मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर,
  • मुजफ्फरनगर की अफशां जैदी,
  • बरेली के सय्यद अजीम हुसैन,
  • नजमुल हसन रिज़वी,
  • आलिमा जैदी

इन सभी को सीएम के आदेश के बाद हटाया गया था. हाई कोर्ट के फैसले के बाद इन सभी की बोर्ड में वापसी होनी तय मानी जा रही है.

 

read more- uttarpradesh.org

Be the first to comment

Leave a Reply