हिंसक किसान आंदोलन के बाद उपवास पर बैठे शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की किसानों से चर्चा

भोपाल : अनिश्चितकालीन उपवास पर भोपाल के भेल दशहरे मैदान में बैठे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शांति बहाली के लिए किसान प्रतिनिधिमंडलों से चर्चा करनी शुरू की.

मध्य प्रदेश में हिंसक किसान आंदोलन को लेकर घिरे राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल कहा था कि किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए वह शनिवार से यहां दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे और किसानों से चर्चा करेंगे.

चौहान ने शाम यहां अपने सरकारी निवास पर बुलायी गयी पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘मैं पत्थर दिल नहीं हूं. शांति बहाली के लिए मैंने फैसला किया है कि शनिवार से मैं वल्लभ भवन (मंत्रालय) में नहीं बैठूंगा. मैं भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठूंगा. तब तक वहीं बैठूंगा, जब तक किसानों का आंदोलन समाप्त न हो जाये.’

read more- Prabhat Khabar

Be the first to comment

Leave a Reply