नई दिल्ली: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आज श्वेत पत्र जारी किया जाएगा. यूपी की योगी सरकार 27 जून को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे करेगी. योगी सरकार श्वेत पत्र जारी कर विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधेगी.
श्वेत पत्र जारी करने के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्याथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य व दिनेश शर्मा के साथ ही कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे. श्वेत पत्र में पूर्व की सपा सरकार की विफलताओं और वर्तमान बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के महत्वपूर्ण बिन्दु शामिल हो सकते हैं.
श्वेत पत्र में उल्लेख होगा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश और प्रदेशवासियों की स्थिति सुधारने के लिए कौन से प्रयास किये. इसके साथ ही श्वेत पत्र में विभिन्न क्षेत्रों में विकास को लेकर पूर्व की सपा और वर्तमान बीजेपी सरकार के कामों का तुलनात्मक विश्लेषण होगा.
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया है कि श्वेत पत्र के जरिये यूपी की जनता को यह बताया जाएगा कि पूर्ववर्ती सपा और बसपा की सरकारों ने उन्हें विरासत में किस तरह की बदहाली दी है. उनके मुताबिक़ श्वेत पत्र जारी करने के बाद 27 जून को 100 पूरे होने पर जहां उपलब्धियां गिनाई जाएंगी, वहीं आगे की कार्ययोजना के बारे में भी बताया जाएगा.
read more- ABP NEWS
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.