13 July- शाम 5 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने हरिद्वार से उन्नाव तक गंगा नदी के तट से 100 मीटर तक के इलाके को गैर निर्माण क्षेत्र घोषित किया। कचरा फेंकने वालों पर पचास हजार रूपये का जुर्माना। उत्‍तरप्रदेश सरकार से चमड़ा कारखानों को छह सप्‍ताह में कानपुर से किसी अन्‍य स्‍थान पर ले जाने को कहा।
  • सेंसेक्‍स ने आज पहली बार 32 हजार के स्‍तर को पार किया। निफ्टी भी रिकार्ड स्‍तर पर।
  • गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजीजू के नेतृत्‍व में केन्‍द्रीय दल असम में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित लखीमपुर जिले के दौरे पर। हर संभव सहायता का आश्‍वासन।
  • चीन ने कहा है कि उत्‍तर कोरिया से व्‍यापार में बढ़ोतरी के बावजूद वह संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रतिबंधों के लिए प्रतिबद्ध।
  • विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में आज महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में वीनस विलियम्‍स का सामना जोहाना कोंटा से और गाबरीन मुगुरोजा का मुकाबला मैगडालना राइबारिकोवा से।

 

read more- AIR