13 june शाम 5 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार :-

  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्न्‍यान्‍वन मंत्री सदानन्‍द गौड़ा ने कहा- सरकार के तीन वर्षो का कामकाज सबका साथ सबका विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  • केन्‍द्र ने देश भर में एक सौ आयुष अस्‍पताल खोलने की मंजूरी दी।
  • मध्‍यप्रदेश में शिवपुरी में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में कांग्रेस विधायक शकुन्‍तला खटीक के खिलाफ मामला दर्ज।
  • दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का बन्‍द दूसरे दिन भी जारी। पुलिस ने पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।
  • बंग्‍लादेश में दक्षिण-पूर्वी पर्वतीय इलाकों में लगातार वर्षा से भूस्‍खलन के कारण 42 लोगों की मौत।
  • सेन्‍सेक्‍स में तीसरे पहर के कारोबार में एक सौ अंक से अधिक का उछाल।
  • सायना नेहवाल इंडोनेशिया सुपर सिरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में।

 

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply