
गाजियाबाद: इंदिरापुरम क्षेत्र में टिम्बर कारोबारी के मुनीम से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लाखों की नकदी और अन्य लूट का सामान बरामद हुआ है।
यह खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली निवासी प्लाईवुड कारोबारी हरीश गुप्ता के मुनीम राजेश से आंखों में मिर्च झोंक कर बदमाशों ने 24 अप्रैल को 14 लाख रुपए की रकम लूट ली थी। राजेश न्याय खंड से कलेक्शन करने के बाद ऑटो में बैठकर वैशाली मेट्रो स्टेशन जा रहा था, वहां से उसे दिल्ली जाना था। इंदिरापुरम के आदित्य मॉल के पास बदमाशों ने मिर्ची पाउडर डालकर उससे नकदी से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस इस लूट को चुनौती मानते हुए बदमाशों की खोजबीन में लगी थी। पुलिस ने बीती रात एक एक कर 9 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों के नाम आकाश पुत्र चंद्रपाल, राहुल पुत्र शेर सिंह अजय पुत्र पप्पू, शेखर पुत्र महेन्द्र, बिटटू उर्फ हरि सिंह पुत्र बाबू लाल निवासीगण थाना विजय नगर कृष्णा नगर बागू, सचिन उर्फ फतीराम निवासी खोड़ा, सुबिल कुमार पुत्र रिषीपाल निवासी एटा, सोनू पुत्र लती नारायण निवासी बहराइच और आबिद पुत्र साबिर मैनपुरी का रहने वाला है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई रकम में से 5 लाख 50 हजार की नकदी, 9 तमंचे, बीस कारतूस, 2 आईफोन, 5 बाइक और एक ऑटो बरामद किया है। उक्त सभी एनसीआर क्षेत्र में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
read more- Bhasha
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.