
बुलंदशहर. एक तरफ जहां कैंसर से विश्व में भारी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन कोई सही उपचार नहीं मिल पा रहा हैं। वहीं बुलन्दशहर के थाना डिबाई के गांव बदरपुर मे 14 साल की एक लड़की जो खुद को काली मां की बेटी बताती है वो करती है फुक से कैंसर और हर बीमारी का इलाज़।
काफी दूर से आते है लोग
-एक तरफ विज्ञान मंगल पर भी जीवन खोज निकाला है।
-वहीं बुलंदशहर के थाना डिबाई के गांव बदरपुर मे लोग किस तरह से अंधविस्वाश को बढ़ावा दे रहे हैं।
-ईलाज के नाम पर यहां कि 14 साल की लड़की अपने ऊपर काली की सिद्धि और खुद को काली की बेटी बताकर कर लोगों से पैसे लूट रही है।
-इस गांव मे लोग काफी दूर से इस नाटक बाज लड़की के घर पर आकर अपना इलाज कराते हैं।
-यहां पर लोगों का इलाज भूत-प्रेत का डर दिखा कर ये लड़की तंत्र-मंत्र से उनका इलाज करती हैं।
-इसके बाद प्रसाद व चढ़ावे के नाम पर भोले भाले लोगों से रूपए ठगती हैं।
सेब से करती है इलाज
-खुद को काली मां की बेटी बताने वाली ये लड़की फूक मारकर तावीज बनाती हैं।
-यहां पर आई एक महिला के ऊपर गंगाजल छिड़क कर उसकी बीमारी का ईलाज कर रही हैं।
-ये लडंकी महिला से बोलती हैं कि रात क़ो 10 बजे 5 मिठाई और एक सेब श्मशान या किसी चौराहे पर रख देना।
-इसके बाद आप पीछे मुड़कर नहीं देखना फिर आपकी सभी समस्या हल हो जाएगी।
-वहीं इस लड़की के पास काफी संख्यां में लोग ईलाज के लिए आए हुए थे।
खुद को काली की सिद्धी बताती है
-इस काम को काली मां की बेटी बताने वाली लड़की के साथ इसके तीन गुर्गे मिलकर करते है।
-वहीं जब हमारे रिपोर्टर इस पाखंडी लड़की से बात की तो वो “अपने ऊपर काली की सिद्धि हैं और गुरू गंगे मां हैं।
-मै जिसकी भी पूजा करती हूं। वहीं शक्ति मेरे पास आ जाती हैं।”
-उसने कहा कि मेरे यहां सब आते हैं और आप मुझको जिंदी भर भूखा रख सकते हैं।
read more- SamacharPlus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.