बॉर्डर’ और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी युद्ध आधारित फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके, नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर जे.पी. दत्ता ने अपनी अगली फ़िल्म ‘पलटन’ का फ़र्स्ट लुक जारी कर दिया है.
दत्ता की ये फ़िल्म भारतीय इतिहास के एक अलग अध्याय को सबके सामने लाएगी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान दत्ता ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि लोगों को एक नई कहानी बताई जाए. मैं पलटन को लेकर आ रह हूं. फ़िल्म का सबजेक्ट मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं.’
अभिषेक बच्चन, अर्जुन रामपाल, पुलकित सम्राट, सुनील शेट्टी, सोनू सूद, जिमी शेरगिल, लव सिन्हा, सिद्धार्थ कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई बड़े सितारे इस फ़िल्म का हिस्सा हैं. फ़िल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ हो चुका है. फ़िल्म के पोस्टर में सेना के जवान किसी मुश्किल रास्ते पर चलते नज़र आ रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक, ये फ़िल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधरित है.
जे.पी. दत्ता जब भी कोई फ़िल्म पर्दे पर लाते हैं, तब कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. इतने सालों बाद, इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ जे.पी. दत्ता वापसी कर रहे हैं, तो ज़ाहिर सी बात है कुछ नया धमाल होने वाला है.
read more- gazabpost
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.