15 अगस्त को यूपी के मदरसों में होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी होगी

लखनऊ :  योगी सरकार द्वारा 15 अगस्त को लेकर लिया गया एक फैसला विवाद का कारण बन सकता है. ख़बरों की माने तो 15 अगस्त को यूपी के मदरसों में होने वाले तमाम कार्यक्रमों की विडियोग्राफी की जाएगी. ऐसा पहली बार हुआ है जब इस तरह के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं.

हालाँकि सरकार की ओर से जो निर्देश जारी हुआ है उसके अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मदरसे के कार्यक्रम को भविष्य में प्रोत्साहित किया जा सके और आगे वर्षों में इसके आयोजन को बढ़ावा दिया जाए।

दरअसल मदरसा परिषद बोर्ड की ओर से 3 अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है. इसमें निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह आठ बजे झंडारोहण एवं राष्ट्रगान होगा. सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

इन सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने का भी निर्देश दिया गया हैसर्कुलर में कहा गया है कि तमाम जनपदों में स्थित सभी मदरसों को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को आयोजित कराने का निर्देश दिया जाए, साथ ही इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करा ली जाए ताकि उत्कृष्ट श्रेणी के कार्यक्रमों को भविष्य में दोहराया जा सके.

 

Read More- Indiasamvad