16 July- शाम 5 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हिंसा में लगे गौरक्षकों के खिलाफ राज्‍यों से कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
  • संसदीय कार्यमंत्री अनन्‍त कुमार ने कहा- सरकार की सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने मॉनसून सत्र की सुचारू कार्यवाही में सहयोग का आश्‍वासन दिया। लोकसभा अध्‍यक्ष ने भी आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • कश्‍मीर की स्थिति, चीन के साथ गतिरोध और जी एस टी सहित कई अन्‍य प्रमुख मुद्दों पर इस सत्र में चर्चा की संभावना।
  • उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार पर विचार विमर्श के लिए भाजपा संसदीय कार्यकारिणी की आज बैठक।
  • जनता दल युनाइटेड ने फिर कहा- भ्रष्‍टाचार से कोई समझौता नहीं होगा। उपमुख्‍यमंत्री के इस्‍तीफे को लेकर राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस से गतिरोध तोड़ने को कहा।
  • गुजरात में सौराष्‍ट्र क्षेत्र के कई इलाकों में लगातार वर्षा से जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त। मृतकों की संख्‍या सात हुई।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा कि मोसुल में लापता 39 भारतीयों के बदुश जेल में होने की संभावना। यहां संघर्ष अब भी जारी।
  • विम्‍बलडन टेनिस में आज रोजर फेडरर और मारिन चिलिच के बीच खिताबी मुकाबला।

 

read more- AIR