1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट फैसला: गैंगस्टर अबू सलेम सहित 6 दोषी करार, अब्दुल काय्यूम बरी

मुंबई: स्पेशल टाडा कोर्ट आज (शुक्रवार) 1993 के मुंबई धमाकों के दूसरे चरण के मुकदमे का फ़ैसला सुना रही है. सबसे पहले उन्होंने मुस्तफा डोसा को दोषी करार दिया है. उन्हें साजिश रचने का दोषी माना गया है. उन्हें हत्या, हथियार और विस्फोटक रखने का दोषी करार दिया है. आज 7 आरोपियों पर फैसले के लिए टाडा कोर्ट सुनवाई कर रही है. इन आरोपियों में गैंगस्टर अबु सलेम भी शामिल है, जिसे पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था. इन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे. 713 गंभीर रूप से घायल हुए थे. सात आरोपियों में अबु सलेम, मुस्तफ़ा दौसा, करीमुल्ला मर्चेंट, फ़िरोज़ अब्दुल राशिद ख़ान, रियाज़ सिद्दीक़ी, ताहिर मर्चेंट और अब्दुल कय्यूम पर मुख्य केस से अलग केस चलाया गया. 

 

read more- NDTV

Be the first to comment

Leave a Reply