1st Test- INDvSL : टेस्ट क्रिकेट में दबदबा बरकरार रखने उतरेगा भारत

गाले। नवनिर्वाचित कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत करने उतरेगी तो उसका लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बरकरार रखने का होगा।

बतौर नंबर वन टेस्ट टीम पहुंची है टीम इंडिया ने अपनी घरेलू जमीन पर 13 टेस्टों में 10 में जीत दर्ज की और केवल एक ही हारा है। दो मैच ड्रॉ रहे।

अब उनके सामने मेजबान टीम के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज के प्रदर्शन को दोहराने के साथ विदेशी जमीन पर अपने रिकॉर्ड को सुधारने की भी जिम्मेदारी हेागी। भारत ने आखिरी बार वर्ष 2015 में तीन टेस्टों की सीरीज खेली थी जिसमें उसने 2-1 से जीत अपने नाम की थी।

अगर 2015-16 और 2016-17 की बात करें तो गाले की हार के बाद भारत ने जो 23 टेस्ट मैच खेले उनमें से उसे केवल एक मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में) में हार मिली।

यह शानदार प्रदर्शन उपर से लेकर नीचे तक सभी खिलाडिय़ों का शानदार खेल का परिणाम था। भारत की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है और यही वजह है कि केएल राहुल के बुखार के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बावजूद टीम प्रबंधन बहुत चिंतित नहीं है।

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद में से।

श्रीलंका: रंगना हेराथ (कप्तान), उपुथ थरंगा, दिमुथ करूणारत्ने, कुसाल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणरत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, धनुष्का गुणतिलका, दिलरूवान परेरा, सुरंगा लखमल, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, मालिंदा पुष्पकुमारा और नुवान प्रदीप में से।

 

read more- samacharjagat