200 रुपए की अंगूठी बिकी 5 करोड़ में, कहानी पढ़कर हैरान रह गए लोग

कभी कभी हम नहीं जा पाते है कि किस चीज की कीतनी कीमत है। ऐसे ही हुआ ब्रिटेन की एक महिला के साथ। महिला ने 80 के दशक में 200 रुपए में एक अंगूठी खरीदी थी।

उसने उसे 37 साल पहने के बाद पता चला कि इसकी कीमत तो करोड़ो में है। 77डायमंड डॉट कॉम की रिपोर्टों के मुताबिक, उस महिला को बाद में पता चला कि अंगूठी में 26.27 कैरेट हीरा जरा है।

जिसकी कीमत 2,50,000 पाउंड (लगभग 2 करोड़) से 3,50,000 पाउंड (लगभग 2.9 करोड़ रुपये) के बीच है। मिली जानकारी के मुताबिक उसने यह अंगूठी एक अस्पताल में कार बूट सेल में खरीदी थी क्योंकि वह देखने में अच्छी लग रही थी।

दरअसल इस अंगूठी में लगे हीरे की पहचान इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि इसे बहुत ही पुराने तरीके से काटा और तराशा गया था जिसकी वजह से इसके ऊपर पड़ने वाली रोशनी रिफ्लेक्ट नहीं होती थी जो आम तौर पर हीरों में देखने को मिलती है।

हीरा उद्योग विशेषज्ञ टोबीस कॉर्मिंड ने कहा कि यह हीरा साल 1800 ई. के आसपास का है। यह वह समय था जब हीरे बहुत कम उपलब्ध थे और आधुनिक हीरे के खानों की खोज नहीं हुई थी।

read more- HariBhoomi

Be the first to comment

Leave a Reply