200 के नए नोट को ATM से निकलने में लगेंगे तीन महीने

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते 200 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है. अगर आप एटीएम से 200 रुपए का नया नोट निकालने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको अभी तीन महीने का इंतजार करना होगा.  दरअसल 200 रुपये के नोट का साइज काफी अलग है. ऐसे में एटीएम में नए नोट के मुताबिक बदलाव करना होगा.

कुछ बैंकों ने अपने एटीएम मशीनों में नए नोट के लिए टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है. हालांकि उनके पास नए नोट की खेप अभी तक नहीं पहुंची है. बता दें कि इससे पहले नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के लिए एटीएम में बदलाव किया गया था.

एटीएम मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का कहना है कि उन्हें अभी तक आरबीआई की तरफ से नए नोट के लिए एटीएम में बदलाव करने के बारे में कोई निर्देश नहीं मिला है.

उन्होंने बताया कि कुछ बैंकों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर अपनी एटीएम कंपनियों से नए नोटों के टेस्टिंग करने के लिए कहा है. बता दें कि देश भर में करीब 2.25 लाख एटीएम में नए नोट के लिए बदलाव किए जाने हैं.

एजीएस ट्रांसैक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी रवि बी गोयल ने कहा कि आरबीआई से निर्देश मिलने के बाद देश भर की एटीएम मशीनों में बदलाव कर दिए जाएंगे. जैसे ही हमें नए नोट मिलेंगे, हमें उनका साइज समझना होगा और मशीनों को उनके मुताबिक तैयार करना होगा.

उन्होंने कहा, “एटीएम को अनुकूल बनाने की पूरी प्रक्रिया 90 दिनों में पूरी होगी और एटीएम का नियमित संचालन प्रभावित नहीं होगा. असल में, एटीएम अनुकूल बनाए जाने के दौरान पूरी तरह चालू रहेंगे और उनमें से 100, 500 और 2000 के नोटों की आपूर्ति जारी रहेगी.”

एटीएम बनाने वाली अन्य कंपनियों में एनसीआर कॉर्पोरेशन है, जिसके पास 1,08,000 एटीएम मशीनें हैं. इसके अलावा बीआईटी पेमेंट्स है, जिसके पास 4,500 स्थापित मशीनें हैं.

Read More- India.com