2000 के गुलाबी नोटों पर लगा ब्रेक, मार्केट में आएंगे 200 के नए नोट

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोटों की छपाई रोक दी है. रिजर्व बैंक ने 2,000 के नोट छापना रोक कर 200 के नोट छापना शुरू कर दिया है. मामले से संबंधित लोगों ने मंगलवार को नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि इस वित्तीय वर्ष में 2,000 के नए नोटों के छपाई की संभावना नहीं है.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक बताया गया है कि 90 प्रतिशत नोट जिनकी छपाई हो रही है वह 500 रुपयों के नोट हैं और 500 रुपये के 14 अरब नए नोटों की छपाई हो चुकी है. 2,000 रूपए के 3.7 अरब नोट छापे जा चुके हैं.

मैसूर में शुरू हो चुकी है छपाई

आरबीआई ने अपने मैसूर प्रेस में 200 रूपए के नोटों की छपाई शुरू कर दी है. शुरुआत में ऐसे लगभग 1 अरब नोट जारी किये जाएंगे.

मालूम हो कि सरकार ने नोटबंदी के बाद कैश की कमी से निपटने के लिए 2,000 रुपए के नोट जारी किए थे. हालांकि पर्याप्त मात्र में कम वैल्यू के नोट ना होने से लोगों को छुट्टे कराने में कठिनाई होती थी. आरबीआई का यह कदम इस दिक्कत से निपटने के लिए लिया जा रहा है.

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इन नोटों की छपाई जून में शुरु हुई और इनके अगले महीने से जारी किए जाने की संभावना है.

फिलहाल 500 रूपए के नोट पूरी क्षमता से छापे जा रहे हैं और 200 के नोट आने से कैश की दिक्कत पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी.

 

read more- FirstPost