नई दिल्ली. भारतियों के स्विस बैंकों मे जमा राशि में पहले की तुलना में कमी आई है। स्विट्जरलैंड में निजी बैंकरों के एक समूह ने यह कहा कि ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार स्विस बैंकों में वर्ष 2015 के अंत में भारतीयों द्वारा जमा राशि घटकर अब तक के न्यूनतम स्तर 1.2 अरब फ्रैंक (करीब 8,392 करोड़ रुपए) पर आ गई।
स्विस बैंकों मे भारतियों के खातों में आई कमी
-अन्य वैश्विक केंद्रों के बारे में जमा राशि को लेकर कोई बाकी पेज 8 पर आधिकारिक आंकड़ा नहीं मिला है।
-महत्त्वपूर्ण है कि स्विट्जरलैंड ने भारत और 40 अन्य क्षेत्रों के साथ कर सूचना के स्वत: आदान-प्रदान के लिए पिछले सप्ताह वैश्विक संधि के मसौदे को मंजूरी दे दी।
-आदान-प्रदान के लिए मसौदे में आंकड़ों की गोपनीयता बनाए रखने पर जोर दिया गया है।
क्या कहें स्विस बैंक के प्रबंधक
-वहीं जिनेवा स्थित एसोसएिशन आफ स्विस प्राइवेट बैंक ने कहा कि उसे भारत को लेकर कोई अलग से चिंता नहीं लगती है क्योंकि कानून का शासन लागू है।
-एसोसिएशन के प्रबंधक जान लांगलो ने जिनेवा से कहा,‘ स्विटजरलैंड में भारतीयों के सिंगापुर या हांगकांग के मुकाबले यहां काफी कम खाते हैं।’
-भारतीयों की जमा प्रवृत्ति के बारे में पूछे जाने पर लांगलो ने कहा कि ऐसी कोई खास प्रवृत्ति नहीं है।
-उन्होंने कहा, ‘उनके लिए स्विट्जरलैंड के मुकाबले एशियाई वित्तीय केंद्र में खाता खोलना ज्यादा व्यवहारिक है।’
read more- samacharplus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.