
साल 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अगर लालू-नीतीश गठबंधन बना रहा तो सूबे में विपक्षी भाजपा ‘प्लान बी’ के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ खड़ा सकती है। इसकी एक झलक 15 जून (2017) को दिखाई भी दे चुकी है जहां सीएम योगी ने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए अपने इरादे जाहिर किए। उन्होंने इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने विकास के लिए मुझे चुना है। मैं सूबे के हर जिले की यात्रा करूंगा ताकि बिहार में भाजपा की सरकार बने।’ हालांकि इस दौरान सीएम योगी ने विधानसभा चुनावों के बारे में बात की, लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि 2019 लोकसभा चुनावों से पहले सूबे में भाजपा को मजबूती से खड़ा करना है। बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सूबे में भाजपा गठबंधन ने 40 में से 31 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन साल 2015 में होने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन की वजह से भाजपा को सूबे में हार का मुंह देखना पड़ा।
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.