चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने मंगलवार को आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर अपना करार अगले पांच साल तक के लिए बढ़ा लिया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
बीसीसीआई के मुताबिक, विवो ने अपने करार में इस विस्तार के लिए 2,199 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, जो उसके पिछले करार से 554 फीसदी ज्यादा है. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है, “बीसीसीआई विवो के साथ अगले पांच साल आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार की घोषणा करता है.”
बयान में कहा गया है, “आईपीएल के आने वाले पांच सीज़न (2018-2022) तक विवो आईपीएल में खेल स्पर्धा के साथ-साथ मैदानी गतिविधियों और विपणन में साझेदार होगा.”
read more- news18