‘ताउते’ चक्रवाती तूफान अति गभीर, गुजरात में येलो अलर्ट


चक्रवाती तूफान ताउते केरल के तटों में प्रेवश करने के बाद,गुजरात तट को पार कर रहा है,गुजरात के कच्छ सौराष्ट्र के समुद्री इलाकों में साइक्लोन को लेकर कोस्ट गार्ड पहले से ही अलर्ट है. ताऊते तूफान का खतरा प्रमुख रूप से पांच राज्यों में मंडरा रहा है – लक्षदीप, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाके।.मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अरब सागर में बन रहा दबाव का क्षेत्र 17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।मौसम विभाग के के अनुसार ताउते चक्रवाती तूफ़ान अगले 24 घंटे में गंभीर और उसके बाद बहुत गंभीर तूफ़ान में बदल जायेगा।

मुंबई महानगर पालिका ने मुंबई से ” ताउते चक्रवाती तूफान गुजरने की भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी को धयान में रखते हुए 580 मरीजों को अन्य कोविड-19 देखभाल केंद्रों से स्थानांतरित किया।ताउते चक्रवाती तूफान ”की वजह से ऐतिहतन पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेंनें रद्द की और कई ट्रंनो का रुट भी बदला।प्रमुख ट्रेने है – मुंबई सेंट्रल-ओखा,दादर-भुज, बांद्रा टर्मिनस-भुज, बांद्रा टर्मिनस-भुज, जबलपुर-सोमनाथ , बरेली-भुज, श्री माता वैष्णों देवी कटरा-जामनगर,पुरी- ओखा , मुजफ्फरपुर-पोरबंदर, भावनगर-बांद्रा टर्मिनस,देहरादून-ओखा ,दादर-भुज बांद्रा टर्मिनस-भुज,बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस,मुंबई सेंट्रल, मौसम विभाग के अनुसार 17-18 मई को गुजरात के समुद्री तट से ताउते तूफ़ान टकराने वाला है,अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘ताउते’ गुजरात और महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान गोवा के तटीय क्षेत्र से टकरा गया है और अब वह गुजरात की ओर तेजी से बढ़ चूका हे,जिसकी वजह से मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश होनी की संभावमना बताई गई है । यह तूफान अगले 12 घंटों  में तेज़ चक्रवाती तूफान में बदलने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार ताउते चक्रवाती तूफान 18 मई की प्रातः गुजरात के पोरबंदर और महुआ कोस्ट के बीच से होकर निकलेगा । @ फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply