ममता ने विधानसभा उप चुनाव में भवानीपुर,पश्चिम बंगाल सीट पर परचम लेहराया

(अरुण सिंह चंदेल,वरिष्ठ पत्रकार)

पश्चिम बंगाल,कोलकत्ता,04अक्टूबर 2021,विधानसभा उप चुनाव भवानीपुर से भारी मतों से जीतीं ममता बनर्जी,आपको याद होगा कि नंदीग्राम सीट से वो विधान सभा चुनाव में हार गयी थी। अब ममता ने विधानसभा उप चुनाव भवानीपुर में विपक्षी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटो से मात दी। टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि मन ऑफ द मैच मै ही हू । ममता ने इस जीत पर कहा मैने हर वार्ड में बढ़त दर्ज की है और इस क्षेत्र में 46 फीसदी लोग गैर-बंगाली हैं, उन सभी ने मुझे ही वोट किया है।

आपको बताते चले कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 (4) का इस्तेमाल कर ममता ने 293 में से 213 प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कर सत्ता में वापसी की,ममता बनर्जी विधानसभा की सदस्य नहीं थी, उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दिन से छह महीने के अंदर तक यानी कि 4 नवंबर तक विधानसभा का सदस्य हो जाना चाहिए था । ममता ने अपने लिए एक सीट भी खाली करा ली थी,अब वो चुनाव लड़ी और बहुमत से जीती। राष्ट्रिय राजनीत में लगता है पुनः पदार्पण करेंगी ममता बनर्जी ऐसा कयास लहगाया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply