मेदांता के वरिष्ठ चिकित्सकों ने चेकअप कैंप के माध्यम से दिया लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया।

कानपुर,उत्तर प्रदेश,26 फरवरी २०२२ ,आज के युग में सभी वयक्ति निरोगी रहना चाहते है इसी कड़ी में श्री दिगंबर जैन पवित्र औषधालय सोसायटी एवं श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वाधान में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लगा और मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिट के डाक्टर नरेश त्रेहन की टीम के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एस के तनेजा एवं न्यूरो सर्जन डॉक्टर निखिल सदाशिव पराड़कर के साथ डॉक्टर पी एल जैन डॉ गौतम जैन डॉ वासुदेव चक्रवर्ती डॉ हेमंत मोहन डॉ अनुपम जैन अतुल द्विवेदी ने संयुक्त रुप से 234 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया।आयोजकों ने बताया कि यह कैंप दो दिन चलेगा।

इस कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि हरविन्दर सिंह लार्ड (अध्यक्ष- सिख समाज), सन्तोष जैन (अध्यक्ष-जैन हेल्थ केयर सेंटर), सन्तोष सारडा (अध्यक्ष-कानपुर जिला माहेश्वरी समाज) एवं विशिष्ट डाक्टर उपस्थित थे, जिन्होंने सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम चेयरमैन अनिल जैन सीसामऊ एवं माहेश्वरी नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष मयंक चांडक ने अतिथियों का माला पहनाकर अभिनन्दन किया।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस. के. तनेजा ने बताया कि हृदय रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके मुख्य कारण धूम्रपान, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई बी.पी., डायबिटीज, मोटापा, मानसिक तनाव, अनियंत्रित दिनचर्या है । न्यूरोसर्जन डॉ. निखिल पराडकर ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हैमरेज, लकवा के मुख्य कारण तनाव, हाई बी.पी., हाई कोलेस्टॉल, इसको रोकने के लिए – शुगर कंट्रोल, नियमित व्यायाम,हाई.बी.पी. कंट्रोल, धूम्रपान छोड़े आदि हैं।
मन्त्री सन्दीप जैन ने मंच संचालन के माध्यम से बताया कि जैन हेल्थ केयर सेंटर एवं श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल के साझा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 234 और कल (27 फरवरी) 317 रजिस्ट्रेशन के माध्यम कुल 551 लोगो की ई.सी.जी. जांच, बीएमडी शुगर बीपी जांच एवं एक सप्ताह की दवा निःशुल्क दी जा रही है । इस शिविर में फिजोयोथेरेपी की सुविधा की गई है। मंत्री सन्दीप जैन, एवं विशिष्ट अतिथि लार्ड जी के द्वारा आलोक सरावगी को कोरोना काल के समय में की गई सेवा के रूप में विश्व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल के मंत्री गुंजन गाँधी ने जानकारी दी कि मेदांता हास्पिटल की ओर गुड़गांव से आये डॉक्टर द्वारा उत्तर प्रदेश के सबसे सफल कैम्प के लिए जैन हेल्थ केयर सेंटर एवं श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल और कैम्प सहयोगी आलोक सरावगी को मोमेंटो प्रदान किया गया।
डॉ. हेमन्त मोहन ने बताया कि कोरोना के बाद उच्च रक्तचाप आम समस्या हो गई है। अतः इसे नजरअंदाज न करें क्योकि ज्यादा गंभीर होने पर हृदय रोग समस्या उत्पन्न होती कृपया नियमित जांच अवश्य कराऐ । आरोग्य धाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने बताया कि गर्भावस्था के समय और बाद में जज्जा-बच्चा प्रीक्लेप्सिया कंडीशन बीमारी के कारण उच्च रक्तचाप के साथ गंभीर झटके की समस्या हो जाती है। उपस्थित मणिकान्त जैन, सुनील जैन , अशोक जैन, गिरीश जायसवाल, अजय जैन , नीरज जैन, सन्तोष सारड़ा, के. के. टावरी, युवराज झंवर, रोहित सारड़ा, संदीप चांडक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अरुण सिंह चन्देल

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply