
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर घोषणा कर बताया कि 30 जून के बाद व्हाट्सएप iPhone और पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेंगे। बता दें कि पिछले साल 2016 में व्हाट्सएप द्वारा यह घोषणा की गई थी कि 2016 के अंत तक कंपनी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप सपोर्ट को बंद कर देगी। इनमें ब्लैकबेरी और नोकिया प्लेटफॉर्म पर चलने वाले स्मार्टफोन शामिल थे। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि इन प्लेटफॉर्म में नए एप फीचर्स को सपोर्ट करने की क्षमता नहीं है।
व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ब्लॉग (blog.whatsapp.com) पर लिखा, “हम लगातार एप अपडेट कर रहे हैं और नई फीचर्स को जोड़ रहे हैं। नई फीचर स्मार्टफोन्स के पुराने वर्जन पर काम नहीं करेंगे, इसलिए हम उन स्मार्टफोन पर हमारी सेवाएं बंद कर रहे हैं जो नए वर्जन को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं हैं। 30 जून, 2017 को व्हाट्सएप द्वारा इन फोनों पर कोई सेवा की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
वहीं, इस बार कंपनी एक ऐसा फीचर जारी करने की तैयारी में है, जो आपके गलती से भेजे गए मैसेज को वापस लेने में मदद करेगा। वहीं, इस साल की शुरुआत से कंपनी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करने वाले फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
read more- BGR HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.