30 जून की आधी रात में लागू हो जायेगा GST

नई दिल्ली(20 जून): संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय हाल में 30 जून को आधी रात में देश का सबसे बड़ा टैक्स सुधार जीएसटी लॉन्च किया जाएगा। ये एकदम 15 अगस्त 1947 के आजादी के जश्न की तरह होगा। सरकार पहली बार केंद्रीय हॉल का इस्तेमाल नई टैक्स व्यवस्था को लॉन्च करने के लिए करेगी।

– अनुमान के मुताबिक कार्यक्रम 30 जून रात को 11 बजे शुरू होगा जो आधी रात तक चलेगा। आधी रात को एक डंका बजाकर जीएसटी की शुरूआत की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता होंगे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी इसमें शामिल होंगे।

– सूत्रों के मुताबिक संसद के केंद्रीय हाल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौ़ड़ा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल के सदस्य भी अतिथी होंगे। जीएसटी काउंसिल ने 17 बार बैठक कर इस कानून को बनाया है। पहले जीएसटी को विज्ञान भवन से लॉन्च करने की तैयारी थी पर बाद में संसद का केंद्रीय हॉल पर ही फैसला हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply