30 June- कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कल की गिरावट के बाद से सोना फिर से संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि कॉमैक्स पर सोने का दाम 1250 डॉलर के नीचे है। इस बीच घरेलू बाजार में इस हफ्ते मांग बढ़ने से सोने पर प्रीमियम बढ़कर 7 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। यानि घरेलू बाजार में सोना ग्लोबल मार्केट के मुकाबले महंगा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में चांदी में भी रिकवरी आई है।

 

कच्चे तेल में आज भी तेजी जारी है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। डॉलर में गिरावट से ग्लोबल मार्केट में कीमतों को सपोर्ट मिला है। पिछले हफ्ते 10 महीने का निचला स्तर छूने के बाद इस हफ्ते कच्चे तेल का दाम करीब 4.5 फीसदी उछल गया है। ब्रेंट 47.5 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 45 डॉलर के ऊपर हैं।

 

वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम 6000 डॉलर के पास चला गया है जो पिछले तीन महीने का ऊपरी स्तर है और इस छमाही कॉपर की कीमतों में करीब 7 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि पूरे बेस मेटल में लेड का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस साल इसकी कीमतों में अब तक करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में सुस्ती है।

 

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 28550 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.25 फीसदी टूटकर 38510 रुपये पर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 2930 रुपये पर पहुंच गया है। नैचुरल गैस 0.7 फीसदी लुढ़ककर 197.4 रुपये पर आ गया है।

 

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 388.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.2 फीसदी बढ़कर 604.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एल्युमीनियम 0.3 फीसदी गिरकर 123.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.7 फीसदी टूटकर 148.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.2 फीसदी फिसलकर 178.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का जुलाई वायदा 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 4450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनसीडीईएक्स पर जीरे का जुलाई वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 18925 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 

एंजेल कमोडिटीज के अनुज गुप्ता की सलाह

 

निकेल एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें – 586-588, स्टॉपलॉस – 580 और लक्ष्य – 602-605

 

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें – 2830-2840, स्टॉपलॉस – 2800 और लक्ष्य – 2930-2940

 

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें – 28700-28730, स्टॉपलॉस – 28850 और लक्ष्य – 28500-28450

 

स्मृति कमोडिटीज की रूपा मेहता की सलाह

 

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें – 4360, स्टॉपलॉस – 4300 और लक्ष्य – 4480

 

जीरा एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें – 18800, स्टॉपलॉस – 18500 और लक्ष्य – 19200

 

read more- CNBC AWAAZ