50 किसान संगठनों की दिल्ली में बैठक आज, कांग्रेस-AAP की प्रदर्शन तेज करने की योजना

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी किसान आंदोलन को लेकर अब किसान संगठनों की ओर से एक साझा रणनीति बनाने की तैयारी हो रही है. इसी सिलसिले में 50 किसान संगठनों के प्रतिनिधि आज दिल्ली में बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. बैठक में किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए आगे की योजना पर विचार किया जाएगा. ऐसे में मोदी सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

 

किसान आंदोलन को तेज करना है बैठक का मुद्दा

आज 50 किसान संगठनों की दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में सुबह दस बजे बैठक होने जा रही है. बैठक का मुद्दा किसान आंदोलन को तेज करना है. किसान संगठन पहले ही 9 अगस्त को देशभर के हाईवों को जाम करने और जनवरी में दिल्ली में एक बड़ा किसान आंदोलन करने की योजना बना चुके हैं.

जिन राज्यों में किसान आंदोलन की आग फैली हुई है उनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और तेलंगाना शामिल हैं.

read more- ABP NEWS

Be the first to comment

Leave a Reply