599 रुपए में प्लेन का टिकट

गो एयरवेज अपने ग्राहकों के लिए हवाई-यात्रा का सबसे सस्ता ऑफर लेकर आया है. इस नए ऑफर के मुताबिक अब यात्री अब 599 रुपए में उड़ान भर सकेंगे.

गो एयर का यह नया मॉनसून ऑफर है, जिसमें उड़ान सिर्फ 599 रुपये से किराए शुरू हो रही है. हालांकि ये ऑफर चुनिंदा रूट्स पर ही होंगे.

इस ऑफर के लिए बुकिंग 12 से 15 मई के बीच करानी होगी जबकि यात्रा की तारीख 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच होनी चाहिए. इस ऑफर को लेने वालों का चुनाव पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा. टिकट सिर्फ गो एयर की वेबसाइट पर बुक की जा सकती है.

read more- Firstpost

 

Be the first to comment

Leave a Reply