लखनऊ. बाबरी मस्जिद ध्वस्त किये जाने के पच्चीस साल बाद आज पूरे यूपी में रजत जयन्ती दिवस और शौर्य दिवस के तौर पर मनाया गया. यूपी के शाहजहांपुर में भी विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने शौर्य दिवस मनाया. इस दौरान हिन्दू संगठनों ने घन्टा घड़ियाल और शंख बजाकर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द अयोध्या में राम मन्दिर बनाये जाने की अपील की.
6 दिसम्बर को हिन्दू संगठन शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं तो वहीं मुस्लिम इसे काला दिवस मानते हैं. आज ही के दिन अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी. हिन्दू संगठन इसे शौर्य दिवस के तौर पर मनाकर खुशी जाहिर करते हैं. यहां विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी जाहिर की. इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाये गये. घन्टा घड़ियाल बजाये गये और शंख बजाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान हिन्दू संगठनों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. हिन्दू संगठनों की मांग है कि यूपी और केन्द्र में उनके समर्थन की सरकारें हैं. ऐसे में जल्द से जल्द अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण किया जाएगा.