63 प्रतिशत सड़कें कर दी है गड्ढा मुक्त :केशव

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती तथा अखिलेश यादव पर अपने-अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में सडकों को बदहाल करने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि सूबे की 63 फीसदी सडकों को गढ्ढामुक्त कर दिया गया।

श्री मौर्य ने कहा कि ‘बुआ ’(सुश्री मायावती)तथा ‘भतीजे’(अखिलेश यादव) की सरकारों ने 15 सालों में राज्यों की सडकों का बुरा हाल कर दिया। उनकी सरकारों के कार्यो की जांच करनी पड रही है। कुछ को तो जेल में भेजना पड रहा है। अखिलेश यादव और उनकी सरकार में लोक निर्माण विभाग में मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि गढ्ढे तो वही छोडकर गये हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 2019 में प्रयाग में लगने वाले अर्द्धकुम्भ मेले के पहले इलाहाबाद में इनर रिंग रोड का निर्माण करा देगी। इसके साथ ही फाफामऊ में गंगा पर 2400 करोड रुपये की लागत से छह लेन का पुल बनाया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अयोध्या से चित्रकूट तक चार लेन का ‘राम वन गमन ’ मार्ग बनाया जायेगा। इसका विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(डीपीआर) बनकर तैयार है। आगे की कार्रवाई भी जल्दी पूरी कर ली जायेगी।

read more- Royal Bulletin

Be the first to comment

Leave a Reply