नई दिल्ली: देश के करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस हफ्ते होने वाली कैबिनेट की बैठक से एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती थी, लेकिन अब इसके आसार आज तो नहीं दिख रहे हैं. इस कैबिनेट की बैठक में अलाउंस से जुड़े कैबिनेट नोट पर चर्चा की जो उम्मीद की जा रही थी अब वह आज होनी संभव दिखाई नहीं पड़ रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज की कैबिनेट मीटिंग के लिए तैयार एजेंडा नोट में यह मुद्दा नहीं है. वहीं, एक यूनियन लीडर का कहना है कि सरकार की ओर आश्वासन दिया गया था कि इस हफ्ते ही इस मुद्दे को लिया जाएगा. इस आधार पर यह कहा जा रहा है कि सरकार इसी हफ्ते इस मद्दे का समाधान कर देगी.
कर्मचारी संघों के सूत्रों का कहना है कि सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति ने इस मुद्दे पर चर्चा के बाद कैबिनेट नोट तो तैयार कर लिया है, लेकिन आज होने वाली बैठक में इस मुद्दे के पास होने के आसार नहीं है. इसके पीछे कारण यह ज्ञात हो रहा है कि जिस अधिकारी को इसका जिम्मा दिया गया था वे दिल्ली में नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि उनके दिल्ली में होने पर ही यह नोट कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाता. इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि यदि सरकार को जरूरत पड़ती तब इस बारे में उनसे कुछ सवाल पूछे जा सकते थे. सूत्रों का कहना है कि अब जब यह साफ है कि संबंधित अधिकारी दिल्ली में ही नहीं हैं तब यह मुद्दा आज की कैबिनेट बैठक में रखा जाए ऐसा जान नहीं पड़ रहा है.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.