75 लाख रुपये के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी, चार सितंबर (भाषा) बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने करीब 75 लाख रुपये के पांच किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ।

एसएसबी की 47वीं बटालियन के कमांडेंट सोनम छेरिंग ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कल शाम एसएसबी की एक टीम ने रक्सौल शहर के कोरिहार चौक स्थित सोना टाकीज के पास से गुजर रहे रिक्शा सवार एक व्यक्ति की तलाशी के ली। इस दौरान दो थैलों में रखे चरस के दस पैकेट मिले ।

उन्होंने बताया कि जब्त चरस के प्रत्येक पैकेट का वजन आधा किलोग्राम है ।

छेरिंग ने बताया कि चरस की उक्त खेप के साथ गिरफ्तार उमेश सहनी के पास से 500 रुपये की नेपाली मुद्रा भी मिली ।

उन्होंने बताया कि जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख पांच हजार तीन सौ रुपये बतायी गयी है ।

छेरिंग ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली निवासी उमेश ने पूछताछ के क्रम में बताया ​है कि यह चरस उसे एक व्यक्ति द्वारा रक्सौल में दी गयी जिसे उसे रामगढ़वा में एक अन्य व्यक्ति के हवाले करना था ।

उन्होंने बताया कि जब्त चरस एवं गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए आज रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

Read More- PTI