केंद्र सरकार ने बुधवार (28 जून) को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें मानते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और रक्षाकर्मियों को भत्ते एवं बोनस देने का फैसला किया। नरेंद्र मोदी सरकार करीब 48 लाख कर्मचारियों को 30,748 करोड़ रुपये भत्ते एवं बोनस के तौर पर देगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की कि इसका लाभ मौजूदा कर्मचारियों, रक्षाकर्मियों और पूर्व कर्मचारियों सभी को मिलेगा। सैनिकों को सियाचीन तैनाती के लिए मिलना वाला भत्ता मोदी सरकार नो दोगुना कर दिया है।
सियाचीन में तैनात भारतीय जवानों को पहले हर महीने 14 हजार रुपये भत्ते के तौर पर मिलता था। मोदी सरकार ने ये भत्ता बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया है। सरकार ने सियाचीन में तैनात सैन्य अफसरों का भत्ता भी दोगुना कर दिया है। सियाचीन में तैनात अफसरों को पहले 21 हजार रुपये प्रति माह भत्ता मिलता था। अब इन अफसरों को 42,500 रुपये भत्ते के तौर पर मिलेंगे। सियाचीन में तैनात जवानों और अफसरों को ये भत्ता दुरुह और विषम परिस्थितियों में काम करने के एवज में दिया जाता है। सातवें वेतन आयोग के भत्तों से जुड़ी ये सिफारिशों एक जुलाई से लागू होंगी।
read more- jansatta