हैकर्स के कब्जे में आया पाकिस्तान! सरकारी वेबसाइट पर लिखा ‘जन गण मन’

पाकिस्तान सरकार की एक वेबसाइट गुरुवार को हैक हो गई. इसके बाद ऑनलाइन पिक्चर्स हैकर्स ने वेबसाइट के संदेश बोर्ड पर भारत के राष्ट्रीय गान और स्वतंत्रता दिवस संबंधी किए गए पोस्ट दिखाई दिए. सरकारी वेबसाइट पर एक संदेश देखा गया जिसमें लिखा था, ‘पाकिस्तान सरकार के पास जाने का आधिकारिक रास्ता’ जिसे बाद में ठीक कर लिया गया.

पाकिस्तान डॉट जीओवी डॉट पीके वेबसाइट पर भारतीय समयानुसार अपराह्न करीब तीन बजे ‘‘हैक्ड बाय एनईओ-एच4सीके3आर’’ संदेश दिखाई दे रहा था. हैकरों ने तीन रंगों में अशोक चक्र के साथ भारत के स्वतंत्रता दिवस का संदेश पोस्ट किया था.

साइट जैसे ही ओपन की जाती है. उसमें 15 अगस्त हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ तिरंगे में बना अशोक चक्र की फोटो आती है, फोटो में शहीदे आजम भगत सिंह और महात्मा गांधी की तस्वीर बनी हुई है. साथ ही नीचे पूरा राष्ट्रगान लिखा हुआ है

 

Read more- IndiaVoice