व्हाट्सएप को सुप्रीम कोर्ट ने दिया नोटिस

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि यूज़र्स के डेटा को दूसरी कंपनियों के साथ शेयर किए जाने के लगते आरोपों को देखते हुए लोगों की निजता की रक्षा अवश्य होनी चाहिए.

अदालत ने कहा,”इस बात को लकेर चिंता है कि वॉट्सऐप संदेशों के सर्किट को ज़ाहिर कर देता है.”

पीठ ने कहा कि नागरिकों में अपनी “निजता के नहीं रहने को लेकर गहरी चिंता है” और उन्हें लगता है कि उनके डेटा और चैट दूसरे लोगों के साथ शेयर किए जा रहे हैं और इस बारे में ध्यान दिया जाना चाहिए.