टिक टॉक को भारतीय कंपनी खरीद सकती है भारत में दोबारा लांच हो सकती है

Bloomberg की ताज़ा रिपोर् में दावा किया गया है कि चीन की ByteDance Ltd भारत में अपना ऑपरेशन अपने प्रतिद्वंदी InMobi Glance को बेच सकती है। रिपोर्ट में इस संबंध में जानकारी रखने  वाले एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया गया है कि जापान के SoftBank Group Corp ने इस मामले में बातचीत शुरू कर दी है। बता दें कि InMobi Glance एक ऐप बनाने वाली भारतीय कंपनी है, जिसका एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Roposo पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। TikTok के भारत में बैन होने के बाद ऐप को काफी लोकप्रियता मिली और इसे बड़े पैमाने पर डाउनलोड किया गया। ऐप के 3 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूज़र्स हैं। Glance का Roposo भारतीय ऐप है और InMobi का दावा है कि कंपनी में Google और Mithril Capital द्वारा 145 मिलियन डॉलर यानी लगभग 105 करोड़ का निवेश किया गया है।